Ad Image

भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में पांगर गांव में फोकस ग्रुप डिस्कशन का आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में पांगर गांव में फोकस ग्रुप डिस्कशन का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 11 अगस्त, 2024। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखंड द्वारा टिहरी गढ़वाल के पांगर गांव में एक विशेष फोकस ग्रुप डिस्कशन (एफजीडी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मतदाताओं के ज्ञान, अभिवृत्ति, और अभ्यास (केएपी) पर केंद्रित था, जिसमें मतदाताओं की चुनावी जागरूकता, उनके दृष्टिकोण, और मतदान प्रक्रिया के बारे में उनके अनुभवों पर विचार-विमर्श किया गया।

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहायक अर्थ संख्या अधिकारी, धारा सिंह ने बताया कि यह एफजीडी कार्यक्रम लोकसभा चुनाव 2024 के बाद आयोजित किए जा रहे एंडलाइन सर्वे ऑफ नॉलेज, एटीट्यूड एंड प्रैक्टिसेज का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य मतदाताओं के अनुभवों और विचारों को जानना, चुनाव प्रक्रिया के बारे में उनकी समझ को मापना और उन्हें और अधिक सक्षम बनाने के लिए सुझाव प्राप्त करना था।

कार्यक्रम का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी गोपाल गुप्ता और लखमीचंद ने किया। परिचर्चा के दौरान, मतदाताओं के चुनावी ज्ञान, उनके दृष्टिकोण और अभ्यास के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई, और उनसे प्राप्त राय और सुझावों को संकलित किया गया। इस परिचर्चा में अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुरेश चन्द, धारा सिंह, संदीप कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुन्दन राम, ग्राम प्रधान संगीता सजवाण, और बीएलओ आशा सजवाण सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी जागरूकता को बढ़ाने और निर्वाचन प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयासों की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories