घुत्तू में अतिवृष्टि से भारी तबाही: प्रभावित परिवारों के लिए राहत कार्य जारी
डी एम के निर्देश पर दो प्रभावित परिवारों के 10 सदस्यों को स्कूल में किया शिफ्ट
टिहरी गढ़वाल, 21 अगस्त, 2024। टिहरी गढ़वाल के तहसील घनसाली क्षेत्र के घुत्तू में 21 अगस्त की रात्रि को हुई अतिवृष्टि से बड़ी तबाही मची है। सूचना पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तहसील प्रशासन की टीम को मौक़े पर भेजा। इस आपदा में दो परिवारों के 10 सदस्य प्रभावित हुए हैं, जिन्हें जिलाधिकारी के निर्देश पर सुरक्षा के मद्देनजर रा.इ.का. नवजीवन आश्रम में अस्थायी रूप से ठहराया गया है।
अतिवृष्टि से 14 पशुओं की हानि हुई है, जिनमें 08 गाय, 03 बछड़े और 03 बैल शामिल हैं। एक गाय के गोशाला में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि एक बैल घायल हुआ है। 05 गौशालाएं और 03 भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 02 भवन पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।
जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक राहत सामग्री प्रदान की जा रही है और रा.इ.का. नवजीवन आश्रम में उनके रहने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा घनसाली से घुत्तू देवलंग तक खोज और बचाव कार्य, बाधित मोटर मार्गों के सुचारूकरण, पेयजल और विद्युत आपूर्ति की बहाली के प्रयास तेज़ी से जारी हैं।
पेयजल और सिंचाई योजनाएं प्रभावित
अतिवृष्टि के कारण पेयजल निगम की लगभग 12 योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिनमें थाति भिलंग, सांकरी, मलेथा, लोम, चक्रगांव, समणगांव, मिसवाली, भाट्गांव, अंथवाण गांव, रैतगांव, जोगियाणा, और भेलुन्ता शामिल हैं। थाती भिलंग क्षेत्र में अनुसूचित बस्ती के लिए अस्थायी रूप से पेयजल व्यवस्था बहाल कर दी गई है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बहाली का कार्य जारी है। इसके अलावा, जल संस्थान की 06 योजनाएं, जैसे चंदला, रानीडांग, गवाणा तल्ला, भल्डगाँव, तैलबागी, और देवलंग लाइनों को भी नुकसान पहुँचा है, जिनकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। लघु सिंचाई विभाग की 06 गूल और सिंचाई विभाग की 10 सिंचाई नहरें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
मोटर मार्ग और विद्युत आपूर्ति पर असर
लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत घनसाली-घुत्तू जिला मोटर मार्ग के किमी 22, 24, 26, 28, और 30 पर मलबा आने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें किमी 22, 24 और 26 में मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है, जबकि बाकी हिस्सों में सुचारूकरण के लिए तीन जेसीबी मशीनें कार्यरत हैं। पी.एम.जी.एस.वाई. की देवलंग-गंगी मोटर मार्ग और मेंडू-सेंधवाल ग्रामीण मोटर मार्ग भी वाशआउट हो गए हैं, जिनकी मरम्मत के प्रयास जारी हैं।
क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित
अधिशासी अभियंता विद्युत अमित आनंद ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण घुत्तू क्षेत्र में खाल, गवाना मल्ला, गवाना तल्ला, सतियाला, गेवल कुडा, मिंडू, सिंदवाल गांव, भटगांव, कैलबागी गांव सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके अलावा, चक्रगांव, जुगड़गांव, चैतवार गांव, देवलंग, और घुत्तू में भी विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसे बहाल करने का काम तेजी से किया जा रहा है।
जिला प्रशासन के साथ विभिन्न विभागों की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं, ताकि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जा सके।