नरेंद्र नगर में यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, एक व्यक्ति की मौत

टिहरी गढ़वाल, 15 अगस्त 2024: नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र के गुजराड़ा मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस और लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना 13 अगस्त 2024 की शाम को हुई थी। वाहन लगभग 100 मीटर नीचे गदेरे में गिरा था।
टीम ने वाहन से 48 वर्षीय वीर सिंह, पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम भैंगारकी, पोस्ट आगराखाल के शव को निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया और सिविल पुलिस को सौंप दिया। घटनास्थल पर एक और व्यक्ति के होने की संभावना को देखते हुए गहन खोज अभियान चलाया गया, जिसके दौरान एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसे सिविल पुलिस को सौंप दिया गया है।