शहीद बेलमती चौहान महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 5सितंबर 2024। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय, पोखरी पट्टी क्वीली, टिहरी गढ़वाल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि बाला वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सभी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी नृत्य, गीत, कविताएं, भाषण, और शेर-ओ-शायरी जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
प्राचार्य डॉ. शशि बाला वर्मा ने छात्रों को अनुशासन बनाए रखने, पढ़ाई में निरंतरता रखने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी।
संस्कृत विभाग में नए प्राध्यापक डॉ. गणेश भागवत का भी इस मौके पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जास्मिन, शिवानी, अंजना, मानसी, सावित्री, काजल, मिनाक्षी, पूनम, और किरन समेत कई छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. वंदना सेमवाल, सरिता सैनी, डॉ. गणेश भागवत, डॉ. मुकेश सेमवाल और अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी जैसे अमिता, अंकित सैनी, नरेंद्र समेत सभी उपस्थित रहे।