Ad Image

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में ‘युवा संसद कार्यक्रम’ का आयोजन, काजल ने जीता प्रथम पुरस्कार

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में ‘युवा संसद कार्यक्रम’ का आयोजन, काजल ने जीता प्रथम पुरस्कार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 3 सितंबर 2024
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में ‘युवा संसद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. सोनिया ने संसद की कार्यशैली और संसद निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं की संसदीय कार्यों के प्रति समझ विकसित होती है।

इस युवा संसद प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र सुखदेव ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाई, जबकि अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, वित्तमंत्री, शिक्षामंत्री, विपक्ष के नेता और सांसद की भूमिकाएं निभाईं। कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई और इसके बाद संसद की कार्यवाही शुरू की गई।

कार्यक्रम के दौरान संसदीय परंपराओं और प्रक्रियाओं का जीवंत चित्रण किया गया। विपक्ष के नेता ने शिक्षा मंत्री से प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रश्न पत्रों के लीक मामलों पर सवाल पूछे, जिसका शिक्षा मंत्री ने यथोचित उत्तर दिया और युवा बेरोजगारी को समाप्त करने की बात कही। विपक्ष के सांसदों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, ओल्ड पेंशन स्कीम और पर्यटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री ने दिया।

निर्णायक मंडल में डॉ. आदिल कुरैशी (असिस्टेंट प्रोफेसर, जंतु विज्ञान विभाग) और डॉ. सुबोध कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग) ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए।
परिणाम निम्न प्रकार से रहे:

  • तृतीय पुरस्कार: बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की संतोषी (शिक्षा मंत्री) और विधि (सांसद प्रतिपक्ष)
  • द्वितीय पुरस्कार: एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के अरविंद सिंह (प्रधानमंत्री) और बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की मुस्कान (सांसद प्रतिपक्ष)
  • प्रथम स्थान: बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की काजल (नेता प्रतिपक्ष)

प्राचार्य ने इन सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। डॉ. ओम प्रकाश (असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग) और डॉ. अमित कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षाशास्त्र विभाग) ने युवा संसद कार्यक्रम के सक्रिय सदस्य के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अंत में, प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों को बधाई दी और इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय स्तर पर होते रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य द्वारा किया गया, जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, प्रध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories