Ad Image

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में यातायात सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में यातायात सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

देहरादून 22 नवम्बर 2024। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून श्री मुकेश ठाकुर ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति छात्रों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया।

श्री ठाकुर ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चलाते समय सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने विशेष रूप से नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने, यातायात नियमों का पालन करने और लापरवाही से गाड़ी न चलाने की अपील की। साथ ही, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए भी छात्रों को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा छात्रों को पैंपलेट वितरित किए गए, ताकि वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक कर सकें। अंत में, पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिससे कि छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर जिम्मेदारी और समझ बढ़े।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories