जिला स्तरीय विज्ञान बाल शोध मेला संपन्न
टिहरी गढ़वाल, 25 नवंबर 2024। आज जिले में विज्ञान बाल शोध मेले का जिला स्तरीय आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम डायट टिहरी में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य ने विकासखण्ड स्तर से चयनित सभी प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मेले में जिले के विभिन्न विकासखण्डों से चयनित प्रथम तीन छात्रों ने भाग लिया। कक्षा 6 से 8 तक के 23 छात्रों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ स्थानीय परिवेश पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए मॉडल्स को दर्शकों ने खूब सराहा।
जिला समन्वयक डॉ. वीर सिंह रावत ने बताया कि कीर्तिनगर विकासखण्ड के गणेश प्रसाद (रा.उ.प्रा.वि. देवली) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जौनपुर विकासखण्ड की स्वेता सजवाण ने द्वितीय स्थान और प्रतापनगर विकासखण्ड की प्रिया नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रों ने मोटे अनाजों का महत्व, घरेलू औषधीय पौधों की उपयोगिता, खानपान में मिलावट की पहचान, ट्रैफिक नियंत्रण और फसल सुरक्षा प्रबंधन जैसे विषयों पर मॉडल्स प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल में श्री महाबीर प्रसाद डंगवाल, श्रीमती कुसुम राणा और डॉ. सुमन नेगी ने छात्रों की शोध परियोजनाओं का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रामअवतार सिंह, विज्ञान समन्वयक श्री कमलेश सकलानी, महिपाल सिंह राणा, विरेन्द्र पुंडीर, रविंद्र दत्त लसियाल, डॉ. राजकिशोर, डॉ. मनवीर नेगी, देवेन्द्र सिंह भण्डारी और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती हेमलता भट्ट ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस मेले ने न केवल छात्रों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित किया बल्कि स्थानीय समस्याओं पर उनकी समझ और समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता को भी प्रदर्शित किया।