Ad Image

पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप में दूसरे दिन 58 आवेदकों के पासपोर्ट बनाने की प्रोसेस हुई

पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप में दूसरे दिन 58 आवेदकों के पासपोर्ट बनाने की प्रोसेस हुई
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 नवम्बर, 2024। जिला मुख्यालय विकास भवन नई टिहरी में आयोजित पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप में 58 आवेदकों के पासपोर्ट बनाने की प्रोसेस की गई।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि दूर दराज के पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन (त्म.पेेनम) श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किये गये। दो दिवसीय कैम्प के लिए प्रतिदिन 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट ऑनलाइन बुकिंग के लिए जारी किए किये गए थे, जिसे आवेदको द्वारा पहले ही बुक कर लिया गया था। बताया कि 22 नवम्बर को 33 आवेदन प्रोसेस किये गए, जबकि आज शनिवार को सभी 25 आवेदकों के पासपोर्ट प्रोसेस की कार्यवाही की गई। कहा कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून इस प्रकार के आयोजन प्रदेश के अन्य दूर दराज के क्षेत्रों में करते रहने के लिय प्रतिबद्ध है।

दो दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का उद्घाटन 22 नवम्बर शुक्रवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories