श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 29 नवंबर से
टिहरी गढ़वाल। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के आधारभूत पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 29 नवंबर, 2024 से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सी.एस. नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा शासन के निर्धारित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.sdsuv.ac.in पर उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षाओं से संबंधित जानकारी वहां से प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा तैयारियां पूरी
प्रो. नेगी ने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष उड़नदस्तों का गठन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा प्रक्रिया को अनुशासनात्मक और निष्पक्ष रूप से संचालित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।
अभ्यर्थियों से अपील
प्रो. नेगी ने अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने की अपील की।