साहिया में नैचुरलिस्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन पर जोर
देहरादून/साहिया, 24 नवंबर 2024। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज, साहिया में नैचुरलिस्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ और कॉलेज अध्यक्ष अनिल सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
यह प्रशिक्षण स्थानीय युवाओं को ईको-टूरिज्म और वाइल्डलाइफ गाइडिंग में दक्ष बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, ताकि वे रोजगार के नए अवसर पा सकें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में अनिल सिंह तोमर ने इसे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग न केवल रोजगार के अवसर खोलेगी बल्कि उत्तराखंड की प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।
पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने प्रतिभागियों को उत्तराखंड की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के महत्व से परिचित कराया। उन्होंने ‘मैती आंदोलन’ और बुग्याल संरक्षण के अपने अनुभव साझा किए और युवाओं से प्रकृति संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ श्राजीव बिष्ट ने प्रशिक्षण के मॉड्यूल्स पर प्रकाश डाला और साहिया को बर्डवॉचिंग का उत्कृष्ट गंतव्य बताया। उन्होंने ईको-टूरिज्म के जरिए रोजगार सृजन की संभावनाओं पर जोर दिया।
कार्यक्रम समन्वयक पंकज शर्मा ने आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण VISA और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल (THSC) के सहयोग से संचालित हो रहा है।
चकराता, साहिया, रामनगर और नैनीताल से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण 27 नवंबर तक चलेगा, जिसके अंत में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह पहल युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।