Ad Image

टिहरी में सीवाई-टीबी और टीपीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित: 2025 तक टीबी मुक्त प्रदेश का लक्ष्य

टिहरी में सीवाई-टीबी और टीपीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित: 2025 तक टीबी मुक्त प्रदेश का लक्ष्य
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 नवंबर 2024। जनपद टिहरी में 22 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत सीवाई-टीबी परीक्षण और टीपीटी (तपेदिक प्रतिरोधी उपचार) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिला अस्पताल (डीएच), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), उपजिला अस्पताल (एसडीएच) के फिजिशियन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (एमओ), सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्निशियन (एलटी), और एसटीएस समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएं

प्रशिक्षण का संचालन डॉ. सुयज्ञ, राज्य सलाहकार, द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि 2025 तक टीबी से 80% मरीजों को मुक्त करने और मृत्यु दर में 90% तक कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सीवाई-टीबी टेस्ट और निवारक उपचार (टीपीटी) जैसे उपायों का व्यापक उपयोग किया जाएगा।

टीबी उन्मूलन के प्रयासों को ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाते हुए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का आयोजन किया जाएगा। यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति तपेदिक (टीबी) से पीड़ित न हो और प्रदेश पूरी तरह टीबी मुक्त हो सके।

प्रशिक्षण में सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीटीओ जितेंद्र भंडारी, कमला तोपवाल, सुरेंद्र थलवाल, देवंती, मुकेश, दीपक, सुनील, रवि रमोला, सुब्रत, ओम रामोला समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

टीबी उन्मूलन के लिए इस प्रशिक्षण ने स्वास्थ्य विभाग को नए लक्ष्य और तकनीकों से अवगत कराया। ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता और उपचार पहुँचाने के प्रयास प्रदेश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories