उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा

गंगा नदी में दो युवकों के बहने की घटनाएं, SDRF का सर्च अभियान जारी

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी/ऋषिकेश, 17 नवंबर 2024 । हाल ही में गंगा नदी में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों के बहने की खबर सामने आई है। SDRF और स्थानीय पुलिस टीमें घटनास्थलों पर सर्च अभियान चला रही हैं। डीप डाइवर मातवर सिंह द्वारा की जा रही है डाइविंग।

पहली घटना: कुनाऊं गांव के पास एक व्यक्ति, जो अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था, गंगा नदी पार करते समय बह गया। घटना की सूचना लक्ष्मणझूला और रायवाला पुलिस को दी गई। SDRF ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया। गुमशुदा व्यक्ति हरिपुरकला, रायवाला थाना क्षेत्र का निवासी है। उसके परिजन भी मौके पर मौजूद हैं। घटना स्थल लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत आता है।

दूसरी घटना: आज दोपहर लगभग 1:30 बजे देहरादून के UIT कॉलेज में पढ़ने वाला 22 वर्षीय आदित्य कुमार, अपने तीन दोस्तों के साथ नीम बीच घूमने आया। नहाने के दौरान करीब 2:15 बजे उसका पैर फिसल गया और वह गंगा नदी में बह गया। आदित्य, मूल रूप से ग्राम कस्मा, मधुबनी (बिहार) का रहने वाला है और वर्तमान में शुद्धवाला, देहरादून में रहता था। स्थानीय पुलिस और SDRF ढलवाला की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया है। साथ ही, आदित्य के परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दोनों घटनाओं में SDRF और जल पुलिस की टीम संभावित स्थानों पर गहन खोज अभियान चला रही है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और गंगा नदी के पास सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

डीप डाइवर मातबर सिंह ने एक व्यक्ति को बाहर निकाला है। बरामद युवक को पुलिस को सुपर्द कर हॉस्पिटल के लिए भेजा जा रहा है, युवक anconcious हालात में है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!