Ad Image

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण को लेकर बैठक

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण को लेकर बैठक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 21 नवंबर 2024। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का कार्य 28 नवंबर, 2024 तक चलेगा।

बैठक में अपर आयुक्त ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन/सम्पादन को लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए उनसे प्राप्त दावे/आपत्तियों का निस्तारण कर सुझाव प्राप्त किये। अपर आयुक्त ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उनकी सूची उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि निजि स्वार्थ हेतु फर्जी नाम न दिये जायें और बल्क में दिये गये नामों की अवश्यक जांच कर लें। उन्होंने बीएलओ से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हाउस टू हाउस सर्वे की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये गये कि सभी बीएलओ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन प्रक्रिया से संबंधित विवरण डायरी बना लें। बीएलओ किसी के दवाब में आकर काम न करें, बल्कि निष्पक्ष होकर अपने कार्यों को अपडेट रखे।

उन्होंने कहा कि मतदान कम होने का एक कारण यह भी होता है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसका नाम निर्वाचक नामावली से हटता नहीं है या किसी के स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाने पर संशोधन नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली प्रक्रिया के दौरान किसी के अधिकारों का हनन न हो, आपसी सामनजस्य बनाकर कार्यक्रम को पारदर्शी तथा समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, प्रदेश सचिव बसपा सुशील पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि प्रतापनगर मान सिंह रौतेला, अध्यक्ष युवा कांग्रेंस टिहरी नवीन सेमवाल, जिला महामंत्री भाजपा टिहरी उदय रावत, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा जयेन्द्र पंवार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी सहित बीएलओ एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories