SSP ने विद्यार्थियों को दिए सुरक्षित जीवन के टिप्स
टिहरी गढ़वाल 28 नवम्बर 2024। आज श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में छात्रों और शिक्षकों को नई आपराधिक कानूनों, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, महिला और बाल अपराध, और यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
श्री अग्रवाल ने विशेष रूप से ट्रिपल राइडिंग, ज़िग ज़ैग बाइक चलाने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, और हेलमेट के प्रयोग के बारे में कानूनी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अनावश्यक क्रियाकलापों और नशाखोरी से बचने की सलाह दी और सोशल मीडिया के सही उपयोग के बारे में जागरूक किया।
एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग केवल सृजनात्मक और सकारात्मक दिशा में किया जाना चाहिए। उन्होंने छात्रों को किसी भी अवैध पोस्ट पर टिप्पणी करने और उसे शेयर करने से बचने के लिए कहा। साथ ही, उन्होंने साइबर फ्रॉड होने पर 1930 और 112 पर कॉल करने का निर्देश दिया और कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए हमेशा उपलब्ध है।
इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 200-250 छात्र-छात्राओं और 8-10 शिक्षकों ने भाग लिया। SSP ने विद्यार्थियों से पुलिस द्वारा बताए गए नियमों और कानूनों का पालन करने का आह्वान किया, ताकि वे देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।