टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया
टिहरी गढ़वाल 7 नवम्बर 2024 । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” थीम के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 की शुरुआत की गई। यह अभियान 16 अगस्त 2024 से लेकर 15 नवम्बर 2024 तक चलेगा, जिसका आयोजन केंद्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार और मुख्य सतर्कता अधिकारी राश्मिता झा के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
दिनांक 6 नवम्बर 2024 को घनसाली भिलंगना ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाई स्कूल, बूढाकेदार थाती में सी.एस.आर. के सहयोग से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन.के. नौटियाल ने विद्यार्थियों से सत्यनिष्ठा और ईमानदारी को अपनी संस्कृति बनाने और जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के भावी नीति निर्माता बनने का आह्वान किया।
गोष्ठी में “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर विचार विमर्श हुआ, और स्कूली बच्चों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक सार्वजनिक डस्टबिन भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री एन.के. नौटियाल, प्रबंधक (सतर्कता) श्री जे.पी. चमोली, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) श्री के.एस. पंवार, विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक, साथ ही भिलंगना ब्लॉक के मुख्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने टीएचडीसीआईएल के अधिकारियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।