Ad Image

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों/अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना।

इस मौके पर 32 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जो सिंचाई, राजस्व, जल संस्थान, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, पुनर्वास, पर्यटन आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर लम्बित शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

जनता मिलन कार्यक्रम में विकासखण्ड जाखणीधार ग्राम सभा स्वाडी (काण्डी) तोक के काश्तकारों ने महाविद्यालय डिग्री कॉलेज पोखाल मोटर मार्ग से ग्राम सभा की सार्वजनिक सिंचाई गूल के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बोराड़ी को प्रकरण पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मजगांव धनोल्टी निवासी चरण सिंह कण्डारी ने अपनी भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा आने-जाने से रोकने की शिकायत करते हुए परिवार को पुलिस सुरक्षा दिये जाने की मांग तथा पंचायत बंगसील के ग्रामीणों ने बंगसील में उडारसू के मध्यम मोटर मार्ग के अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत की। इस पर एसडीएम धनोल्टी को स्थलीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर समस्या का समाधान करने को कहा गया।

नागणी छोटी पट्टी बिष्ट उत्तरकाशी निवासी दर्शनू एवं ग्राम तिवाड़गांव थौलधार निवासी जयेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी बांध परियोजना प्रभावितों की अधिगृहित परिसम्पित्तियों के भुगतान/मुआवजा न दिये जाने की शिकायत की, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुर्नवास को जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया। सिलकोटी चौखट निवासी सतीश रावत ने चम्बा-मसूरी फलपट्टी योजना के अन्तर्गत अपने प्लाट को का दाखिला खारिज करवाने का अनुरोध किया, जिस पर संबंधित तहसीलदार को फलपट्टी की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर एडीएम अरविन्द कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories