सहज योग कार्यक्रम में आत्मसाक्षात्कार और कुंडलिनी जागरण का जीवंत अनुभव कराया
टिहरी गढ़वाल 8 दिसम्बर 2024। सहज योग ध्यान केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया। होटल भरत मंगलम और बुडोगी गांव (डांडा) में आयोजित कार्यक्रम में सहज योग और कुंडलिनी जागरण के महत्व पर चर्चा की गई।
हरिद्वार से श्री डी.के. चावला के नेतृत्व में आई सहज योगी टीम ने आज सुबह बौराड़ी गणेश चौक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करते हुए सहज योग कार्यक्रम में भागीदारी के लिए लोगों को आमंत्रित किया।
होटल भरत मंगलम में 11 बजे आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में श्री चावला ने बताया कि सहज योग का अभ्यास दुनिया के लगभग 150 देशों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सहज योग को आज सभी धर्मों, जातियों और आयु वर्ग के लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है। उन्होंने कुंडलिनी शक्ति जागरण को एक जीवंत क्रिया के रूप में समझाते हुए इसे आत्मा की जागृति से जोड़ने पर जोर दिया। कार्यक्रम में लोगों ने आत्मसाक्षात्कार और कुंडलिनी जागरण का जीवंत अनुभव किया।
दोपहर 2 बजे बुडोगी गांव में आयोजित कार्यक्रम में बहिन हर्षिता जोशी और बहिन चारु पांडे के नेतृत्व में ध्यान कराया गया। गांव के निवासियों ने इस ध्यान सत्र में सक्रिय भागीदारी की और आत्मसाक्षात्कार का अनुभव किया। इस मौके पर हरिद्वार और टिहरी के सहज योगी भाई-बहनों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया। आयोजकों ने सहज योग को जीवन में शांति और संतुलन लाने का साधन बताया।