डीएम ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर बायोमैट्रिक मशीन लगाने के निर्देश

डीएम ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर बायोमैट्रिक मशीन लगाने के निर्देश
Please click to share News

चमोली, 28 दिसंबर 2024 । जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की समीक्षा करते हुए सभी केंद्रों पर बायोमैट्रिक मशीन लगाने और नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए।

जिला चिकित्सालय गोपेश्वर और उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण नवीनीकरण के प्रस्ताव पर सहमति दी गई। अरिहंत अस्पताल चमोली के अभिलेखों की सत्यता जांचने के निर्देश दिए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 24 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड मशीनों में से 16 केंद्र सीज हैं, जबकि 8 (4 सरकारी, 4 प्राइवेट) संचालित हैं। जनवरी से अब तक 18 निरीक्षण हुए हैं। आशा सर्वे-2024 के अनुसार जिले में 0-6 वर्ष के बच्चों का लिंगानुपात 989 है। बैठक में अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories