निवर्तमान प्रमुख और प्रधान बने प्रशासक
टिहरी गढ़वाल, 16 दिसंबर 2024 । जनपद टिहरी गढ़वाल में पंचायतीराज व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने निवर्तमान प्रमुखों और प्रधानों को प्रशासक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उत्तराखंड शासन पंचायतीराज अनुभाग-1 की अधिसूचना दिनांक 12 दिसंबर 2024 के अंतर्गत की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद की सभी क्षेत्र पंचायतों में निवर्तमान 09 प्रमुखों को उनके कार्यकाल की समाप्ति (29 नवंबर 2024) के बाद छः महीने की अवधि के लिए, या नई क्षेत्र पंचायतों के गठन अथवा अगले आदेश तक, प्रशासक नियुक्त किया गया है। इसी तरह, सभी 1034 ग्राम पंचायतों में निवर्तमान प्रधानों को भी समान अवधि के लिए प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रशासकों को दिए गए विशेष निर्देश
नियुक्त प्रशासक सामान्य रूटीन कार्यों का निर्वहन करेंगे, लेकिन किसी भी नीतिगत निर्णय का अधिकार उनके पास नहीं होगा। विशेष परिस्थितियों में, यदि नीतिगत निर्णय आवश्यक हो, तो मामला उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियत प्राधिकारी को संदर्भित किया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।