ग्राम पंचायत बडेडा का पुनः परिसीमन: अंतिम प्रकाशन जारी
टिहरी गढ़वाल, 16 दिसंबर, 2024। शासनादेश दिनांक 24 जुलाई, 2024 के तहत जारी निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड नरेंद्रनगर के ग्राम बडेडा के ग्राम पंचायत पुनः परिसीमन का अंतिम प्रकाशन आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जारी कर दिया गया।
ग्राम पंचायत परिसीमन प्रक्रिया के अंतर्गत 12 दिसंबर, 2024 को प्रस्तावों का अनंतिम प्रकाशन किया गया था। इसके उपरांत, 13 दिसंबर, 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, और विकासखंड नरेंद्रनगर कार्यालय में आपत्तियां आमंत्रित की गईं। निर्धारित अवधि तक किसी भी प्रकार की आपत्ति प्राप्त न होने के कारण प्रस्तावों को स्वीकृत मानते हुए आज अंतिम प्रकाशन किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह प्रक्रिया ग्राम पंचायतों की कार्यक्षमता और समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए की गई है। अंतिम प्रकाशन के साथ ही ग्राम पंचायत बडेडा के पुनः परिसीमन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।