Ad Image

शीतलहर से राहत: नगर निगम ऋषिकेश ने रैन बसेरों और अलाव की सुविधाएं शुरू कीं

शीतलहर से राहत: नगर निगम ऋषिकेश ने रैन बसेरों और अलाव की सुविधाएं शुरू कीं
Please click to share News

ऋषिकेश 9 दिसम्बर। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के तहत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आईएसबीटी क्षेत्र में 10-10 बिस्तरों वाले दो रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। इन रैन बसेरों में जरूरतमंद लोगों के लिए तख्त, बिस्तर, हीटर, बिजली, पानी, और शौचालय जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। इनके संचालन के लिए दो केयरटेकर और एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा 12 कक्षों वाले यात्री प्रतीक्षालय को भी आवश्यकता पड़ने पर रैन बसेरा के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। इसके लिए बिस्तर, हीटर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव जलाने और कंबल वितरण की तैयारियां भी की जा रही हैं। स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अपील की गई है कि वे जरूरतमंद लोगों को इन रैन बसेरों की सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर सहयोग करें। इस संबंध में अधिक जानकारी या सहायता के लिए सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा से संपर्क किया जा सकता है। उनका मोबाइल नंबर +917060467137 है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories