टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप: 1000 मीटर कैनोइंग और कयाकिंग प्रतियोगिताओं में एसएससीबी का दबदबा
टिहरी गढ़वाल। टिहरी झील में आयोजित टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के तहत पहले दिन हुई विभिन्न कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताओं में देशभर के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग (1000 मीटर कैनोइंग-वन)
इस वर्ग में एसएससीबी के ज्ञानेश्वर सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। यूपी के विशाल कुमार दूसरे और दिल्ली के राधाकांता सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग (1000 मीटर कयाकिंग-टू)
ओडीआई की आईनम बिंटा चू और ओईनम विद्या देवी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमपी की डाली विश्नोई और मानस्वीनी दूसरे तथा हरियाणा की दीपाली और रक्षिता तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष वर्ग (1000 मीटर कयाकिंग-वन)
एसएससीबी के एल नौचा सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। गोवा के पवन वर्मा दूसरे और केरल के कोंजेंगबम रोहित सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग (1000 मीटर कैनोइंग-टू)
एसएससीबी की अक्षया सुनील और शिवानी वर्मा की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया। ओडीआई की सचिमा करकेटा और मोईरंगथेम सोफिया देवी दूसरे और एमपी की प्रविंद्र कौर और दीपिका तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरुष वर्ग (1000 मीटर कयाकिंग-4)
इस श्रेणी में एसएससीबी ने पहला स्थान हासिल किया। ओडीआई दूसरे और यूपी तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग (1000 मीटर कयाकिंग-वन)
उत्तराखंड की सोनिया देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। केरल की सोमारा चाका ने रजत और दिल्ली की कुलसुम ने कांस्य पदक जीता।
पुरुष वर्ग (1000 मीटर कैनोइंग-4)
एसएससीबी ने यहां भी अपना दबदबा बनाए रखा और पहला स्थान हासिल किया। दिल्ली ने दूसरा और केरल ने तीसरा स्थान पाया।
पुरुष वर्ग (1000 मीटर कयाकिंग-टू)
एसएससीबी के एल नौचा सिंह और रिमसन एम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूपी के बलबीर जट और सत्यम बाल्यान दूसरे तथा दिल्ली के सोनू साहू और प्रदीप डांगी तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग (1000 मीटर कैनोइंग-वन)
एसएससीबी की कोवरी दिमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यूपी की शिवानी को रजत और एमपी की मौसमा यादव को कांस्य पदक मिला।
इस आयोजन ने जल क्रीड़ा में प्रतिभागियों की उत्कृष्टता को सामने लाने का मौका दिया और टिहरी झील को एक महत्वपूर्ण खेल स्थल के रूप में स्थापित किया।