गुरुद्वारा टीला साहब में मत्था टेका और जनसंपर्क अभियान चलाया
टिहरी गढ़वाल 6 जनवरी। आज गुरुद्वारा टीला साहिब, बौराड़ी में सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दरबार में दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरुजी के उपदेशों और बलिदानों को स्मरण किया।
नगर पालिका परिषद टिहरी से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप पवार ने गुरुद्वारा टीला साहब में मत्था टेका और जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पोस्ट ऑफिस कॉलोनी, मोलधार क्षेत्र, बस अड्डा, जीजीआईसी कॉलोनी, और पीआईसी कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क अभियान में कुलदीप पवार के साथ देवेंद्र नौटियाल, गब्बर सिंह रावत, मुशर्रफ अली, संतोष आर्या, वीरेंद्र दत्त, अनीता शाह, सलोनी, नफीस खान, श्यामलाल आर्य, सुरेंद्र गनई, और गौरी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। अभियान के दौरान लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान का आश्वासन दिया गया।