टिहरी जिले में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
जनपद मुख्यालय में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया ध्वजारोहण।
टिहरी गढ़वाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रताप इंटर कॉलेेज बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण कर कर सभी जवानों की टुकड़ियों के कमाण्डरों से परिचय किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।
परेड में पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर इनसेप्टर पुलिस, कृषि, बाल विकास, एसडीआरएफ, पशु विभाग, मत्स्य, उद्यान, ग्राम्य विकास, अग्निशमन आदि विभागों द्वारा शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विभिन्न विभागों में अच्छा कार्य करने वाले लाभार्थियों एवं कार्मिकों को पुरूस्कृत किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी संविधान के मूल सिद्धातों को अपने जीवन में लागू करें तथा अपनी भावी पीढ़ी को अपने भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों और संविधान के सिद्धातों से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही अपने भविष्य निर्माताओं को भी संस्कारवान बनाना है। उन्होंने अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ही आम जनमानस से कहा कि किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए उसकी ऑनरशिप लेना आवश्यक है।
इस मौके पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सामान्य/एस.सी.पी. बकरी पालन योजनान्तर्गत 03 लाभार्थियों को 52-52 हजार के चैक तथा कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना के अन्तर्गत किसान भूषण पुरूस्कार हेतु जनपद स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ 03 कृषकों को 25-25 हजार के चैक वितरित किये गये। इसके साथ ही उद्यान विभाग द्वारा उद्यानीकरण कार्य हेतु 03 लाभार्थियों को उन्नत प्रजाति के सब्जियांे के बीज वितरण, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन हेतु ट्राउट मछली की मार्केटिंग हेतु इन्सुलेटेड आइस बॉक्स वितरण, बाल विकास द्वारा 03 लाभार्थियों को कताई-बुनाई तथा 02 लाभार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण संबंधी किट वितरण किया गया। इसके साथ आल्ट्रासाउण्ड जांच कार्याें को निष्ठापूर्वक करने हेतु डॉ. नागेन्द्र दत्त गैरोला रेडियोलॉस्टि को तथा डीआरडीए से बी.एस. राणा सहायक लेखाकार, राजकुमार सिंह रावत सहायक संख्याधिकारी, अमित सेमवाल ब्लॉक मिशन प्रबन्धक व दिव्या रमोला एरिया कॉर्डिनेटर को उल्लेखनीय कार्यो हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेंस राकेश राणा, प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित), निकिता अग्रवाल (पत्नी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल), जिलाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी ज्योति प्रसाद भट्ट, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, एएसपी जे.आर. जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड्स के जवान, मीडिया बन्धु, छात्र-छात्राएं एवं जनसमूह मौजूद रहा।
इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पुलिस बल की एक टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने विकास भवन प्रांगण में झण्डारोहण किया गया