निकाय चुनाव: आरओ/एआरओ सभी व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करें: जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी

निकाय चुनाव: आरओ/एआरओ सभी व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करें: जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 16 जनवरी 2025। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए गुरुवार को नगर पालिका परिषद बोराड़ी में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने आरओ/एआरओ के साथ बैठक की। इस बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ/एआरओ को मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं, जैसे साइनेज, शौचालय, चिकित्सा टीम, और विद्युत व्यवस्था की जांच समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टी रवानगी स्थल पर सभी व्यवस्थाओं का पहले से निरीक्षण कर लिया जाए। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों की सूची तैयार कर उसकी समीक्षा करने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर कार्मिकों के रहने-खाने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। रिजर्व पार्टियों की योजना, अतिरिक्त चुनाव सामग्री, पीठासीन डायरी, बूथ-वाइज रूट प्लान और वाहनों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम की जांच भी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आरओ/एआरओ को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें मतदाता सूची, पोलिंग स्टेशनों की स्थिति, “क्या करें-क्या न करें” और विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध जैसी बातों की जानकारी देने को कहा। साथ ही, राजनीतिक दलों की शिकायतों और शंकाओं का समाधान तुरंत सुनिश्चित करने की बात कही।

सुरक्षा और निष्पक्षता पर जोर:
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि किसी मतदान कार्मिक की ड्यूटी उसके किसी संबंधी उम्मीदवार के क्षेत्र में न लगाई जाए। यदि ऐसी कोई शिकायत मिले तो उसे तुरंत गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने हैलीपैड चिन्हांकन और क्षेत्रीय सुरक्षा प्रबंधन को भी प्राथमिकता देने की बात कही।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीपीआरओ एम.एम. खान सहित सभी आरओ/एआरओ उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को व्यवस्थित और निष्पक्ष बनाना था, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories