39वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शालिनी सिरस्वाल ने जीते दो कांस्य पदक, टिहरी और उत्तराखंड का नाम किया रोशन

39वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शालिनी सिरस्वाल ने जीते दो कांस्य पदक, टिहरी और उत्तराखंड का नाम किया रोशन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 01 जनवरी 2025 । कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में टिहरी जिले के चंबा निवासी शालिनी सिरस्वाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक हासिल किए। शालिनी ने फाइटिंग और पैटर्न श्रेणियों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और उत्तराखंड का मान बढ़ाया।

शालिनी ने बताया कि उनके पिता मदन सिंह, जो एसएसबी में अधिकारी हैं, ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया। मार्शल आर्ट के प्रति उनकी रुचि बचपन से रही है, और अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पूरी तैयारी में जुटी हैं। उनका कहना है कि आगामी समय में बेहतर प्रदर्शन के लिए वह कड़ा प्रशिक्षण लेंगी।

देवभूमि ITFU के निदेशक अशोक राठौर ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के कुल 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्तराखंड से 56 प्रतिभागियों का सिलेक्शन हुआ था जिसमें से चार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए। शालिनी ने फाइटिंग और पैटर्न तथा टूल्स में दो कांस्य पदक जीते। शालिनी की इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुष्का खंणका और पूजा उनियाल ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि शालिनी ने न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री दिनेश सिंह धनाई समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। श्री धनाई ने शालिनी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories