नागरिक मंच की बैठक में टिहरी क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा
टिहरी गढ़वाल 5 जनवरी 2025। रविवार को बौराड़ी के मिलन केंद्र में नागरिक मंच की बैठक अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शहर की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में त्यूणी-मलेथा नेशनल हाईवे के द्वारा चंबा और नई टिहरी से होकर बाईपास बनाने का विरोध किया गया। साथ ही, इस परियोजना के विरोध में यह भी कहा गया कि हाईवे को नई टिहरी से बीपुरम होकर चौड़ीकरण किया जाए और टिहरी झील के चारों ओर बनाई जाने वाली रिंग रोड से प्रभावित स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान किया जाए।
अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल ने बैठक में कहा कि सरकार टिहरी बांध झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण करने जा रही है, जिसका उद्देश्य झील को पर्यटन क्षेत्र के रूप में और अधिक विकसित करना है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि रिंग रोड के निर्माण से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं, और शासन-प्रशासन से यह अपील की कि प्रभावित स्थानीय लोगों को रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में भगवान चंद रमोला, किशोरी लाल चमोली, और कर्म सिंह तोपवाल ने एनएच 707-ए के चौड़ीकरण की मांग की, जिससे चंबा-नई टिहरी को जोड़ते हुए भागीरथी पुरम तक पहुंचा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नई टिहरी में पर्यटकों का आवागमन नहीं होने से यहां का व्यापार प्रभावित हो रहा है, और इसके लिए शासन-प्रशासन को नई योजना तैयार करने की जरूरत है, ताकि नगर को पर्यटन से जोड़ा जा सके।
बैठक में बौराड़ी बस अड्डे के समीप एआरटीओ कार्यालय के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने, बांध विस्थापितों और प्रभावितों की लंबित समस्याओं के समाधान की भी मांग की गई।
इस अवसर पर डॉ. यूएस नेगी, भगवान देई तोपवाल, गुरु दत्त डोभाल, प्रीति सिंह चौहान, हरी प्रसाद विश्वकर्मा और उत्तम रावत सहित कई लोग मौजूद थे।