राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। विकासखंड चंबा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दीप जलाकर की। ममता लेखक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण और एनीमिया जांच की।

वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट ने बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित कानूनी अधिकारों और वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के बारे में बताया। इसके बाद, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निबंध प्रतियोगिता में योगिता को प्रथम, प्राची को द्वितीय और सोनिया को तृतीय पुरस्कार मिला। पेंटिंग प्रतियोगिता में सिमरन, तनिषा और सोनिया को पुरस्कार दिए गए।

कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार और मंच संचालक जगदीश जी भी उपस्थित थे। मिशन शक्ति और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories