Ad Image

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत टिहरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत टिहरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 21 फरवरी 2025। सहकारिता विभाग, उत्तराखंड देहरादून द्वारा जारी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 (IYC 2025) के अंतर्गत “सहकारिता एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती है” थीम पर वार्षिक कार्य योजना (Annual Action Plan) के तहत आज नरेन्द्रनगर , टिहरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता विभाग, नरेन्द्रनगर टिहरी एवं टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसमें भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई। साथ ही, युवाओं और महिलाओं के बीच सहकारिता के महत्व और संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई।

कार्यक्रम में श्री सुरेंद्र पाल, जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां उत्तराखंड, टिहरी गढ़वाल ने सहकारिता की उपयोगिता और इसे सशक्त बनाने के तरीकों पर प्रकाश डाला। वहीं, श्री बी.एस. पुंडीर, उपमहाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, टिहरी ने सहकारी बैंकों की भूमिका और उनके विकास के अवसरों पर चर्चा की।

इस अवसर पर इफको (IFFCO) एवं रीफ (RIF) विभागों के अधिकारी, विभिन्न सहकारी संस्थानों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम सहकारिता को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने तथा आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories