उत्तराखंडविविध न्यूज़

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एकेडमिक समीक्षा बैठक: शोध, प्रशिक्षण और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश। कुलपति प्रो. एन. के. जोशी की अध्यक्षता में ऋषिकेश स्थित श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में एकेडमिक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत के मार्गदर्शन में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, विभिन्न केंद्रों के निदेशक, अकादमिक एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के अधिकारी तथा विश्वविद्यालय द्वारा गठित अन्य प्रकोष्ठों के निदेशक एवं संयोजक उपस्थित रहे।

बैठक में सत्र 2024-25 तक पूर्ण या प्रस्तावित शैक्षणिक गतिविधियों, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, समझौता ज्ञापन, शोध, पेटेंट तथा अन्य अकादमिक कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा की गई। सभी विभागाध्यक्षों एवं निदेशकों ने विश्वविद्यालय में संचालित गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट कुलपति के समक्ष प्रस्तुत की। आईक्यूएसी एवं अकादमिक प्रगति रिपोर्ट, शोध गतिविधियों की स्थिति, औद्योगिक भ्रमण, इंटर्नशिप, कौशल विकास पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट, एलुमिनी सेल तथा पीएचडी शोधार्थियों की प्रगति का भी विश्लेषण किया गया।

कुलपति ने निर्देश दिया कि जिन पीजी विभागों में स्वीकृत पद नहीं हैं, वहां शोध छात्राओं से कुलपति की अनुमति के पश्चात मानदेय के आधार पर अध्यापन कार्य करवाया जाए। साथ ही, रिक्त पदों पर अतिथि संकाय की नियुक्ति की जाए। छात्रों को स्वयं पोर्टल एवं एमपीटीएल पोर्टल पर उपलब्ध मूक कोर्स, वोकेशनल कोर्स एवं इलेक्टिव कोर्स करने हेतु प्रेरित किया जाए। छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को शोध प्रस्ताव के तहत शोध पत्र लेखन हेतु प्रोत्साहित करने एवं विश्वविद्यालय के माध्यम से उनके शोध पत्रों के प्रकाशन की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए।

औद्योगिक प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित उद्योगों में भेजने की योजना बनाई गई। विश्वविद्यालय की पत्रिका के शीघ्र मुद्रण के लिए भी निर्देश जारी किए गए। विद्यार्थियों के शैक्षिक एवं औद्योगिक भ्रमण के आयोजन पर विशेष बल दिया गया ताकि उनके व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि हो सके।

इस अवसर पर कला संकाय अध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. कंचन लता सिन्हा, प्रो. अनीता तोमर, प्रो. पी. के. सिंह, प्रो. डी. के. पी. चौधरी, प्रो. मुक्तिनाथ यादव, प्रो. मनोज यादव, प्रो. पूनम पाठक, डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. हेमंत शुक्ला, डॉ. पुष्कर गोड, प्रो. परवेज, डॉ. सुनीति कुड़ियल, प्रो. सुरमान आर्य, डॉ. सीमा बेनीवाल, प्रो. दीपक शर्मा, डॉ. जयप्रकाश कंसवाल, प्रो. स्मिता बडोला, प्रो. शालिनी रावत एवं डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!