Ad Image

पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प अनिवार्य: पिंकी

पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प अनिवार्य: पिंकी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में श्री चंद्रबदनी पब्लिक स्कूल पुजार गांव, टिहरी गढ़वाल में ‘जल संरक्षण, स्वच्छ पर्यावरण एवं प्लास्टिक उन्मूलन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

राज्य स्वच्छ गंगा मिशन “नमामि गंगे” के अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि पिंकी देवी लिंगवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य (भल्ले गांव) रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल के प्राचार्य महंत मौर्य एवं महाविद्यालय के जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार रावत रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पिंकी देवी लिंगवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का विकल्प अपनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर वैकल्पिक तैयारी रखनी चाहिए जिससे कि पर्यावरण प्रदूषण रोकने में हम योगदान कर सकें। इससे पूर्व भूगोल विभाग की प्राध्यापिका सौम्या कवटियाल ने कार्यशाला की थीम एवं मुख्य अतिथियों का परिचय कराया।
श्री चंद्रबदनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया ।
विद्यालय के अध्यापकगण वंदना एवं सत्येंद्र ने इस विषय पर अपने विचार प्रकट कर छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भी प्लास्टिक उन्मूलन,जल संरक्षण पर अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम आयोजकों द्वारा स्कूल छात्रों को स्वच्छ पर्यावरण एवं प्लास्टिक उन्मूलन की शपथ दिलाई गई, एवं प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया गया। पर्यावरण जागरूकता रैली के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम में लगभग 255 बच्चों ने प्रतिभा किया। इससे पूर्व शानदार सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।
कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ गुरु प्रसाद थपलियाल ने छात्र छात्राओं को नमामि गंगे मिशन ,स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories