Ad Image

डीएम ने की पीएम सूर्यघर व कुसुम योजना की समीक्षा, अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के दिए निर्देश

डीएम ने की पीएम सूर्यघर व कुसुम योजना की समीक्षा, अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के दिए निर्देश
Please click to share News

चमोली 21 फरवरी 2025 । जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रेट वीसी कक्ष में उरेड़ा विभाग के अन्तर्गत कुसुम योजना व पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग को अधिक संख्या में लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन किया उन्हें वेंडर सिलेक्शन करते हुए सोलर प्लांट लगाने को कहा।
      भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरेलू उपयोग हेतु 01 से 10 किलोवाट तक सोलर सयंत्र लगाए जा रहे हैं लाभार्थी को विद्युत बिल में क्षमतानुसार बचत हो सकेगी। वहीं अतिरिक्त उत्पादित बिजली से अच्छी आय भी प्राप्त होगी। घरेलू उपयोग हेतु 03 किलोवाट तक कुल 136800 रुपये का अनुदान देय है। 01 किलोवाट पर केन्द्र सरकार 33 हजार व राज्य सरकार 17 हजार, 02 किलोवाट पर केन्द्र सरकार 66 हजार व राज्य सरकार 34 हजार अनुदान देगी। योजना में आवेदन या अधिक जानकारी के लिए उरेडा विभाग व यूपीसीएल से सम्पर्क कर सकते हैं। या पोर्टल पर  https://pmsuryaghar.gov.in  विजिट कर सकते है।  होम स्टे संचालक भी पीएम सूर्य घर योजना का लाभ ले सकते हैं।
     पीएम कुसुम योजना यानी प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना का उद्देश्य भारत में किसानों के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है जिसके तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के आर्थिक सहायता दी जाती है। व्यक्तिगत किसानों को मौजूदा डीजल कृषि पंपों/सिंचाई प्रणालियों के प्रतिस्थापन के लिए 7.5 एचपी तक की क्षमता के स्टैंडअलोन सौर कृषि पंप स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 80 प्रतिशत सहायता दी जाएगी, जहां ग्रिड आपूर्ति उपलब्ध नहीं है। 7.5 एचपी से अधिक क्षमता के पंप भी लगाए जा सकते हैं, हालांकि, वित्तीय सहायता 7.5 एचपी क्षमता तक ही सीमित होगी। जहां गर्मियों में पानी की समस्या रहती इस योजना से आच्छादित लाभान्वित किया जा सकता है।
     परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार ने बताया कि 51 लोगों ने पीएम सूर्य घर के आवेदन किया था जिसमें से 3 लोगों ने सोलर प्लांट लगा लिया है उन्होंने बाकी आवेदकों से भी वैंडर सेलेक्शन करते हुए सौलर प्लांट लगाने को कहा।
    इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार, परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार, उपखण्ड अधिकारी आशीष चौधरी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई धीरज सैनी आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories