योजनाओं के क्रियान्वयन में सुस्ती पर नपेंगे फील्ड लेवल के सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी

योजनाओं के क्रियान्वयन में सुस्ती पर नपेंगे फील्ड लेवल के सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी
Please click to share News

फरवरी को सुशासन माह के रूप में मनाया जायेगा-डी0एम0

  • जिला स्तरीय अधिकारियों सहित ग्राउंड लेवल की सभी सरकारी मशीनरी युद्ध स्तर पर करेगी कार्य
  • कार्यों की दैनिक रूप से मॉनिटरिंग के लिए विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित
  • सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जारी रोस्टर के अनुसार गांवो में चौपाल लगाने के निर्देश

पौड़ी 01 फरवरी 2025 । जिलाधिकारी डॉ0 अशीष चौहान ने जिला कार्यालय से वी0सी0 के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि फरवरी माह को सुशासन माह के रुप में मनाया जायेगा। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरवरी के पूरे महीने ग्राउण्ड स्तर पर सरकारी मशीनरी से युद्ध स्तर पर कार्य करवाते हुए एक उदाहरण प्रस्तुत करें। कार्यो की दैनिक रुप से मॉनिटरिंग के लिए उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को विकास भवन परिसर में कन्ट्रोल रुम स्थापित करने के निर्देश दिये हैं।

शनिवार को आयोजित सुशासन सम्बंधी इस बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जारी रोस्टर के अनुसार प्रत्येक अधिकारी गांवों में रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग स्तर पर कार्यो की समीक्षा करते हुए लापरवाह फील्ड कर्मचारियों के प्रति आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरवरी माह में जनपद के सभी एनीमिया ग्रस्त गर्भवती महिलाओं, स्कूली छात्राओं व अन्य प्रभावितों की स्क्रीनिंग करते हुए उपचार करना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इस माह एसीएमसओ स्तर के अधिकारी सभी सीएचसी, पीएचसी का निरीक्षण करते हुए चिकित्सालयों में सभी स्वास्थ्य सम्बंधी सभी सुविधाऐं दुरुस्थ करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होने उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा के तहत गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा बैठकों का आयोजन कर सड़क सुरक्षा से जुडे सभी पहलुओं को शामिल करते हुए आंकडों के साथ विस्तृत रिर्पोट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ हीं साथ पटवारी चौकियों का निरीक्षण, पीपीई एक्ट के मामलों व विरासतन खतौनियों में ऑटोमेटिक नाम दर्ज करवाने सम्बंधी प्रकरणों को युद्धस्तर पर निस्तारित करनें के निर्देश हैं। जंगली जीवों से सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर एक समिति का गठन करने के निर्देश दिये हैं। गठित समिति तेंदुआ, भालू की गतिविधियों के आधार सूचनाओं का उच्च स्तर पर आदान-प्रदान करेगी ताकि सम्भावित हमलों को टाला जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि तेंदुए के व्यवहार व उससे सुरक्षा को लेकर अब तक कितने जनसामान्य, स्कूली छात्रों को जागरुकता/शिक्षित किया जा चुका है के संबंध में आंकड़े प्रस्तुत करें साथ ही इस पूरे माह में शत प्रतिशत स्कूली छात्रों को तेंदुए के व्यवहार व उससे सुरक्षा को लेकर जागरूक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुशासन माह में फील्ड की मशीनरी युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए दिखाई देनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने लो0नि0वि0 के अधिकारियों को सुशासन माह में जनपद की सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के साथ-साथ फॉरेस्ट लैण्ड ट्रांसफर के सभी मामलों को युद्ध स्तर पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्रांर्तत सभी छात्रावासों, वृद्ध आश्रमों का निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति की रिर्पोट दैनिक रुप से कन्ट्रोल रुम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने मुख्य कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी व पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की धरातलीय स्थिति का जायजा लेते हुए रिर्पोट कन्ट्रोल रुम को प्रेषित करें, स्पष्ट किया कि यदि किसी विभागीय फील्ड कर्मचारी/अधिकारी द्वारा लाभार्थियों का गलत तरीके से चयन किया गया है तो सम्बंधित के प्रति कठोर कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश कि योग प्रशिक्षक की सक्रियता को लेकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए रिर्पोट प्रस्तु करें। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के तहत विभागों को आवंटित धनराशि का पारदर्शी रूप से सदुपयोग हो रहा है या नहीं इस सम्बंध में निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए कन्ट्रोल रुम को अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही जिन विभागों द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की एक भी बैठक अब तक नहीं कराई है उनकी सूची प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल व उपजिलाधिकारी और विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories