जन आकांक्षाओ के अनुरूप बने क्षेत्रीय विकास नीति : प्रदीप रमाेला

जन आकांक्षाओ के अनुरूप बने क्षेत्रीय विकास नीति : प्रदीप रमाेला
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जलकुर घाटी प्रतापनगर जन विकास समिति की बैठक मे वक्ताओ ने क्षेत्र की लचर शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सडक तथा लगातार बढ रहे पलायन पर चिंता व्यक्त की आैर राज्य सरकार से लगातार बढ रहे पलायन काे राेकने के लिए बेहतर नीति बनाये जाने की मांग की है।

गाैरव शिक्षा निकेतन कंडियालगांव मे संगठन का महत्व एंव क्षेत्रीय विकास की दृष्टि काे लेकर आयाेजित समिति की बैठक मे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने पहाड मे उच्च शिक्षा के अभाव एंव लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण लगातार बढ रहे पलायन पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से पलायन काे राेकने के लिए पहाड की शिक्षा एंव स्वास्थ्य के लिए बेहतर नीति बनाये जाने की मांग की तथा जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्रीय विकास का खाका तैयार करने की मांग की है।

बैठक मे वक्ताओं ने टिहरी बांध से प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र मे मेडिकल एंव इंजीनियरिंग काॅलेज खुलवाने, सीएचसी चाैंड एंव प्रतापनगर मे प्रशव हेतु आपरेशन थियेटर खाेलने, गाईनाेलाॅजिस्ट की नियुक्त करने, पांचवें धाम सेम मुखेम नागराजा धाम काे चारधाम यात्रा से जाेडने तथा बांध से प्रभावित प्रतापनगर क्षेत्र के लाेगाें काे बिजली फ्री एंव रियायती दराें पर दिये जाने तथा प्रदेश मे विधवा ,विकलांग एंव वृदावस्था पेंशन 1500 से बढाकर 5000 हजार रूपये करने की मांग की ।

बैठक मे समिति के अध्यक्ष गुलाब सिह पंवार ने विस्तार पूर्वक समिति की वार्षिक लेखा रिपाेर्ट प्रस्तुत की इसके अलावा बैठक मे संचार क्रांति के दुष्प्रभाव एंव समाधान, जल जंगल और जमीन के संरक्षण एंव पर्यावरण की सुरक्षा ,मानव एंव वन्य जीवाें के बीच बढते संघर्ष से बचाव ,नशे के बढते प्रचलन एंव दुष्प्रभाव एंव समाज मे बढती कुरीतियाें काे समाप्त करने के लिए क्षेत्र मे जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया ।

बैठक मे समिति के अध्यक्ष गुलाब सिह पंवार, नगर पंचायत लंबगांव के अध्यक्ष राेशन रांगड, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, व्यापार मंडल लंबगांव के अध्यक्ष युद्धवीर राणा, भाजपा नेत्री प्रिंसी रावत, निवर्तमान प्रधान लाेकपाल कंडियाल, चंद्रशेखर पैन्यूली,हेमराज राणा, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य हरि प्रसाद डिमरी ,निवर्तमान प्रधान बृजपाल रजवार, आदि ने भी अपने विचार रखे।

इस माैके पर साेहनपाल पंवार, वन दराेगा रविंद्र चमाेली, वन वीट अधिकारी कृपाल सिह पंवार, समिति के उपाध्यक्ष थान सिह राणा,हेमराज राणा, विशन सिह कैंतुरा, अब्बल सिह रावत, कुंवर सिह पंवार, साेहनपाल पंवार, बद्री पंवार, नरेंद्र कैंतुरा,महावीर भंडारी, रामभराेसे राणा, बलबीर रावत, मेघ सिह बिष्ट, डा0 बिजेंद्र असवाल, कैलाश पंवार, अनूप रावत, शूरवीर चाैहान, राजबीर कंडियाल, विमला देवी, गंगाेत्री देवी चंद्रकला देवी , अनीता कंडियाल, आदि माैजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories