जनपद टिहरी में ‘जन सेवा‘ थीम पर आयोजित किए गए चिकित्सा शिविर, बहुदेशीय शिविर एवं विविध कार्यक्रम

वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को जनपद मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर ‘जन सेवा‘ थीम पर चिकित्सा शिविर, बहुदेशीय शिविर एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
टिहरी गढ़वाल 23 मार्च 2025। जनपद मुख्यालय पर प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी नई टिहरी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम में विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण को जनता के साथ सुना।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्यों द्वारा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष‘ पुस्तिका का विमोचन किया गया। इसके साथ ही पशुपालन के दो लाभार्थियों को गाय पालन एवं ब्रायलर फार्म हेतु क्रमशः 26 हजार एवं 60 हजार के चैक वितरण, उद्यान के दो लाभार्थियों को रेन वाटर हारवेस्टिंग एवं कीवी स्टक्चर हेतु क्रमशः 16 हजार एवं 12 हजार के चैक वितरण, ग्राम्य विकास के एक स्वयं सहायता समूह को पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 02 लाख का चैक वितरण, पेयजल निगम के एक लाभार्थी को जल जीवन मिशन योजना के क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशस्ति पत्र, बाल विकास के दो लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट एवं पोषण किट वितरण, कृषि विभाग के एक स्वयं सहायता समूह को कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 04 लाख रू. का सब्सिडी फार्म मशीनरी चैक वितरण, पर्यटन के एक लाभार्थी को 13 लाख 20 हजार तथा समाज कल्याण द्वारा एक व्हीलचेयर वितरित किया गया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनते हुए कहा कि राज्य सरकार सेवा और सुशासन की ओर निरंतर अग्रसर है। सरकार द्वारा किए गए कुछ वादे पूरे कर दिए तथा कुछ को धरातल पर उतार रहे हैं। उत्तराखंड पहला प्रदेश है जिसने यूसीसी कानून लागू किया है। प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज निःशुल्क कर रहे हैं। योजना के तहत अब तक लगभग 60 लाख आयुष्मान कार्ड बाएं गए हैं तथा लगभग 14 लाख लोगों का निःशुल्क इलाज कर लगभग 29 सौ करोड़ खर्च किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सशक्त भू कानून, सशक्त नकल अध्यादेश, लगभग 21 हजार सरकारी नौकरियां देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक संचालित किये गये। किसानों और स्वयं सहायता समूहों को जीरो प्रतिशत पर ऋण दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में एक-एक डिग्री कॉलेज खोल रहे हैं, जिसके तहत अब तक 28 नए डिग्री कॉलेज खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 8 हजार नौकरियों जल्द देने जा रहे है। 16 उपजिला चिकित्सालय बना रहे हैं, 272 निःशुल्क स्वास्थ्य जांचों के तहत अब तक लगभग 30 लाख कर चुके हैं। इसके साथ ही कृषि, पर्यटन, वन, एयर एवं रोड़ कनेक्टीविटी के क्षेत्र में अनेकों कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैम्पस को बहुत अच्छा बनाया जायेगा, इसके लिए 12 करोड़ की धनराशि दी गई। जिला चिकित्सालय टिहरी में जल्द विशेषज्ञ डॉक्टर की कमी को दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाने के दिशा में अग्रसर हैं। राज्य सरकार सुशासन और विकास की ओर उन्मुख है तथा सतत् विकास में नम्बर वन पर है।
इस अवसर पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ‘जन सेवा‘ पर जनपद मुख्यालय में 22 से 25 तक तथा जनपद के समस्त ब्लॉकों में 23 से 30 तक चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करने, प्राप्त जन शिकायतों को शून्य करने तथा अन्य नशामुक्ति, वनाग्नि रोकथाम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न पारंपरिक लोक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, गोष्ठी आयोजन, अक्षय ऊर्जा एवं सौर नीति 2023 का प्रस्तुतीकरण, लाभार्थियों के साथ संवाद, सफलता की कहानियों का वीडियो क्लिप्स प्रसारण, यू.सी.सी. तथा वनाग्नि रोकथाम एवं वन संवर्धन प्रयास के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में चयनित 04 महिलाओं को तथा कुपोषित बच्चों हेतु चार महिलाओं को पोषण किट, श्रम विभाग के 5 महिला लाभार्थियों को किट, ग्राम्य विकास विभाग के अत्तर्गत सीएलएफ में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं तथा लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाभार्थियों, वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 पीएमएवाई योजना की 6 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित 3 लोगो को व्हील चेयर 2 को कान की मशीन व 3 को अटल आवास के चैक, कृषि विभाग के अन्तर्गत 6 लाभार्थियों रु. दस-दस हजार के चेक, पशुचिकित्सालय चम्बा द्वारा चयनित तीन लार्थियों को 60 तथा 52-52 हजार के चेक, पर्यटन विभाग के 10 लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु रु 7067927 लाख के अनुदान चेक, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने 9 तथा पंचायती राज के 29 निर्वतमान प्रधान/प्रशासकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान/वितरित किये। इसके साथ ही मत्स्य के 5, उरेड़ा के 6 लाभार्थियों को नगर पालिका तथा उत्कृष्ठ कार्य 6 कार्मिको को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एस.एस.पी. आयुष अग्रवाल, नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष टिहरी मोहन सिंह, नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष चम्बा शोभनी धनोला, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह, डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, जनप्रतिनिधि खेम सिंह चौहान, विनोद रतूड़ी, अतर सिंह तोमर सहित अन्य गणमान्य, मीडिया, अधिकारीगण एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।