राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “समान नागरिक संहिता” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

टिहरी गढ़वाल 27 मार्च 2025 । राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में प्राचार्य ए.के. सिंह के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर निरंजना शर्मा के नेतृत्व में “समान नागरिक संहिता: चुनौतियां एवं समाधान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट राजपाल सिंह मियां, सामाजिक कार्यकर्ता अरण्य रंजन, वरिष्ठ पत्रकार साहब सिंह सजवाण और राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रभाकर त्रिपाठी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के सिविल कानूनी पहलुओं जैसे विवाह, तलाक, संपत्ति और लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विवाह पंजीकरण को अनिवार्य बनाने पर जोर देते हुए कहा कि यह कानून सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करेगा।
जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के काम काजों, निशुल्क कानूनी सहायता, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
वहीं डॉ. ईरा सिंह ने यूसीसी को महिलाओं के सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में प्रभावी बताया। उन्होंने कानूनी प्रणाली के सरलीकरण पर भी बल दिया। कार्यशाला में राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने यूसीसी पर आकर्षक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए, जिसकी सराहना हुई।
प्राचार्य ए.के. सिंह ने अपने संबोधन में यूसीसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कानून खासकर युवाओं के लिए उपयोगी है, जो लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं। उन्होंने इससे जुड़े हिंसात्मक अपराधों में कमी की संभावना जताई और छात्रों से जागरूक रहने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में श्रीमती मीना ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रोफेसर निरंजना शर्मा ने समापन घोषणा की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यशाला ने यूसीसी के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।