Ad Image

थराली नगर की सुरक्षा के लिए पिंडर नदी में रिवर ड्रेजिंग अभियान शुरू: 1280 मीटर नदी तट का चैनलाइजेशन जारी

थराली नगर की सुरक्षा के लिए पिंडर नदी में रिवर ड्रेजिंग अभियान शुरू: 1280 मीटर नदी तट का चैनलाइजेशन जारी
Please click to share News

चमोली, 12 मार्च 2025 । थराली नगर की सुरक्षा को लेकर पिंडर नदी में  रिवर ड्रेजिंग के कार्य हुए शुरु1280 मीटर नदी तट पर रिवर ड्रेजिंग कर पिंडर नदी को किया जा रहा चैनलाइज।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली जिला प्रशासन की ओर से थराली नगर की सुरक्षा को देखते हुए पिंडर नदी में रिवर ड्रेजिंग कर नदी को चैनलाइज करने का कार्य शुरु कर दिया है। यहां थराली नगर के प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के साथ ही गढवाल सांसद श्री अनिल बलूनी ने भी दिशा की बैठक के दौरान जिला प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
 गौरतलब है कि बीते वर्ष 2024 में बरसात के दौरान थराली क्षेत्र में बादल फटने से पिंडर नदी में भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जिससे नदी का जल स्तर बढ़ने से नगर के सरस्वती विद्या मंदिर, मुख्य बाजार औश्र रामलीला ग्राउंड को नदी का जल स्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ था। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से थराली में रिवर ड्रेजिंग कर नदी को चैनलाइज करने का कार्य शुरु कर दिया है। यहां प्रशासन की ओर से 1280 मीटर नदी तट पर रिवर ड्रेजिंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे अब नदी का जलस्तर बढ़ने पर भी थराली नगर को कोई भी नुकसान नहीं होगा।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से मानसून से पूर्व बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों में रीवर ड्रेजिंग करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में जनपद के थराली में रीवर ड्रेजिंग का कार्य शुरु कर दिया गया है। यहां तेजी से नदी तटों से मलबे को हटाया जा रहा है। जिसका नियमानुसार विक्रय करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories