दुर्गाष्टमी के अवसर पर कस्तूरी रिजॉर्ट का उद्घाटन

टिहरी गढ़वाल5 अप्रैल2025 । चैत्र नवरात्र दुर्गाष्टमी के अवसर पर चोपड़ियाल गांव में कस्तूरी रिजॉर्ट का शुभारंभ किया गया। यह रिजॉर्ट चंबा-मसूरी राजमार्ग के पास स्थित है और इसे नरेंद्र चंद रमोला ने बनवाया है।
उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद मां दुर्गा की हरियाली ग्रहण की गई और दोपहर में पारंपरिक गढ़वाली भोजन का प्रसाद ग्रहण किया गया।
श्री नरेंद्र चंद रमोला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी हैं। उनके परिवार का चंबा में व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी है। इसके अलावा, वे कृषि, सोलर एनर्जी और ठेकेदारी से भी जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक मंगलानंद डबराल से भी भेंट हुई, जिनका परिवार कृषि, पर्यावरण संरक्षण और लघु उद्योगों में सक्रिय है। उनके द्वारा निर्मित बुरांश जूस, जैम और चटनी की बाजार में काफी मांग है।
कार्यक्रम में शांति प्रसाद भट्ट, सोबन सिंह नेगी, सूरज राणा, सुमन रमोला, इंद्र सिंह नेगी, राजवीर भंडारी, बिक्रम भंडारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।