नॉर्दर्न कमांड ‘A’ ने रोमांचक फाइनल में ‘B’ को 3-1 से हराया, 51 हजार रुपये का पुरस्कार जीता

टिहरी गढ़वाल 6 अप्रैल 2025 । नॉर्दर्न कमांड ‘A’ और ‘B’ के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला रोमांच और उत्साह से भरा रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्दर्न कमांड ‘A’ ने 3-1 के स्कोर से जीत हासिल की और विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम ‘A’ को 51 हजार रुपये उप विजेता टीम नॉर्थन कमांड B टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । बेस्ट ऑफ प्लेयर अर्जुन रावत , बेस्ट डिफेंडर बादल रहे। कॉमेंटेटर दर्शन गुसाईं को भी पुरस्कृत किया गया।
फ़ाइनल मैच में नॉर्दर्न कमांड ‘A’ की ओर से राजेश, लाकरा और अभिषेक ने शानदार गोल दागे, जिसने टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। दूसरी ओर, टीम ‘B’ के लिए पंकज ने एकमात्र गोल किया, लेकिन यह उनकी हार को टालने के लिए काफी नहीं था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी खेल भावना और कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि मोहन सिंह रावत ने विजेता और उप-विजेता टीमों को बधाई दी और खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना की। यह मुकाबला न केवल खेल का शानदार प्रदर्शन था, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए एक यादगार पल भी साबित हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन शहर में होते रहने चाहिए। कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस ग्राउंड को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष नपा टिहरी, और विशिष्ट अतिथि संजय महर, अपर महाप्रबंधक THDC, के अलावा उमराव सिंह पंवार, कमल सिंह महर, भवानी भाई, सुरेंद्र सिंह राणा, अनुसूया नौटियाल, इकबाल सिंह राजपाल, उमेश चरण गुसाईं, मानवेंद्र सिंह रावत (सभासद), और नवीन सेमवाल (सभासद) जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की।