पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में ABVP कार्यकर्ताओं ने किया आतंकवाद का पुतला दहन

टिहरी गढ़वाल 23 अप्रैल 2025 । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की चंबा इकाई द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मुख्य चौक पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में टिहरी विभाग के विभाग संगठन मंत्री कैलाश बिष्ट, जिला संयोजक अंशुल भंडारी, गौतम मखलोगा, नगर मंत्री राजन सजवान, छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य रतुड़ी, उपाध्यक्ष विपिन नेगी, नगर सह मंत्री दिव्यांशु भंडारी, जगबीर सिंगरा, परिसर इकाई अध्यक्ष सुमित बिष्ट, खेलो भारत प्रदेश सह संयोजक गौतम कुंवर सहित विराट, अभिषेक, अनुज, हरिओम, सचिन, मनीष, अमन सुयाल, सचिन जोशी, कशिश नेगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला संयोजक अंशुल भंडारी ने कहा कि पहल्गाम की घटना अत्यंत निंदनीय है और देशवासियों के मन को झकझोरने वाली है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
ABVP कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की आलोचना करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।