शासन-प्रशासन

मंत्री धन सिंह ने की विकास कार्यों की समीक्षा

Please click to share News

खबर को सुनें
  • ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक
  • पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना में प्रभावित ग्राम सभाओं में विकास कार्यों के लिये धन राशि स्वीकृत
  • प्रभावित ग्राम सभाओं के लिए कुल प्राक्कलित धनराशि 8,92,60,409.00 करोड़

गढ़ निनाद समाचार, 5 जनवरी 2020

श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के सभा कक्ष में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना तथा ढिकालगांव पेयजल योजना की समीक्षा बैठकें की। मंत्री ने रेलवे परियोजना के सीएसआर मद से जनपद के श्रीनगर तहसील अंतर्गत रेलवे परियोजना से प्रभावित गांव में करीब 10 करोड़ की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। 

प्रदेश के मा0 उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास मंत्री ने जिला प्रशासन, रेलवे परियोजना एवं रेखी विभाग के अधिकारिओं को प्रभावित गांवों में 13, 16 एवं 17 जनवरी 2020 को बैठक कर विकास कार्यों के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने को कहा। उन्होंने प्रभावित ग्राम सभाओं से पहुंचे ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जन प्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। अपर जिला अधिकारी एवं रेलवे परियोजना के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्राम सभा में होने वाले विकास कार्य को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें। 

मंत्री ने कहा कि प्रभावित ग्राम सभा सौड़ के लिए करीब 20 लाख 15 हजार, चिलगढ़ मल्ला  26 लाख 55 हजार, चीलगढ़ तल्ला के लिए 26 लाख 55 हजार, जनासू के लिए 78 लाख 35 हजार, श्रीकोट गंगनाली के लिए 1 करोड़ 6 लाख 53 हजार तथा स्वीत के लिए 2 करोड़ 88 लाख 37 हजार व डूंगरी पंथ के लिए 3 करोड़ 66 हजार खर्च किया जाएगा। वहीं बिजली लाइन हेतु करीब 32 लाख तथा डूंगरीपंत पेयजल योजना पर 40 लाख जारी किया गया है।

डॉ0 रावत ने श्रीनगर में  निर्माणाधीन 52 बेड वाले अस्पताल को अप्रैल 2020 तक पूर्ण करने तथा रानीघाट मोटर पुल को 30 अगस्त 2020 तक पूर्ण करने को कहा। वहीं अधिकारियों एवं ग्रामीणों को आपस में समन्वय बनाते हुए विकास कार्यों में सहयोग देने को कहा। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ0 एस के बरनवाल,  उप जिलाधिकारी श्रीनगर दीपेंद्र सिंह नेगी, प्रबंधक रेलवे श्री गैरोला, विश्राम सिंह नेगी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ0 सी एस रावत, मंडल अध्यक्ष भाजपा गिरीश पैन्यूली, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई विभागों के अधिकारी, क्षेत्र पंचायत स्वीत, ग्राम प्रधान स्वीत, क्षेत्र पंचायत डूंगरीपंथ, ग्राम प्रधान डूंगरीपंथ, प्रधान फरासू, प्रधान गहड़ एवं संबंधित जन प्रतिनिधि मौजूद थे


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!