हनुमान ध्वजा पताका स्थापना के लिए शोभायात्रा निकाली

हनुमान ध्वजा पताका स्थापना के लिए शोभायात्रा निकाली
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 अप्रैल 2025 । आगामी रामलीला की तैयारियों के मद्देनज़र आज शहर में हनुमान ध्वजा पताका स्थापना के लिए शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा हनुमान चौक से शुरू होकर वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस, गौशाला मार्ग, मोलधार कृष्ण चौक, ओपन शॉपिंग, गणेश चौक, मधुबन चौक व सेक्टर 5A चौक होते हुए बौराड़ी स्टेडियम के रामलीला मंच पर पहुँची। बौराड़ी स्टेडियम पर पारंपरिक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ हनुमान ध्वज पताका की स्थापना हुई।

इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने समिति के उन दिवंगत अध्यक्षों को याद किया जिन्होंने इस सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपनी श्रद्धांजलि में, उन्होंने उनके प्रयासों और समर्पण की सराहना की, जो टिहरी की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में सहायक रहे। इसके साथ ही, उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं, यह आशा व्यक्त करते हुए कि यह रामलीला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय समुदाय को एकजुट करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि लगभग साढ़े पांच सालों बाद रामलीला का पुनः आयोजन किया जा रहा है। इस बार मंचन में हाई‑टेक लाइटिंग, ध्वनि व प्रोजेक्शन तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे दर्शकों को नए अंदाज़ में अनुभव मिलेगा।

शोभायात्रा में सतीश थपलियाल, राजेंद्र असवाल, शांति भट्ट, राकेश राणा, मनोज शाह, महावीर उनियाल, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती उर्मिला राणा, सुषमा उनियाल, विजय कठैत, डॉ प्रमोद उनियाल, जनवीर राणा, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, तपेंद्र चौहान, वीरेंद्र प्रसाद खंडूरी, अनुराग पंत, कमल सिंह महर, भगवान चंद रमोला, श्रीमती जसोदा नेगी, अमित पंत, गंगा भगत सिंह नेगी, नंदू वाल्मीकि, चरण सिंह नेगी, आनंद घिल्डियाल सहित कई लोगों ने बढ़‑चढ़कर हिस्सा लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories