ब्रेकिंग: नरेंद्र नगर गुजराडा रोड पर दर्दनाक हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, SDRF ने किया रेस्क्यू

ब्रेकिंग: नरेंद्र नगर गुजराडा रोड पर दर्दनाक हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, SDRF ने किया रेस्क्यू
Please click to share News

एक घायल महिला ने नरेन्द्र नगर अस्पताल में तोड़ा दम

टिहरी गढ़वाल 20 अप्रैल 2025। रविवार को दोपहर लगभग दो बजे नरेंद्र नगर के गुजराडा रोड पर पुल से थोड़ा पहले एक स्कूटी UK 07 FF 0346 अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्कूटी पर दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे सवार थे।

घायल महिला को अस्पताल भेजा जा रहा है

हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि ये घनसाली से अपने घर देहरादून जा रहे थे। स्कूटी को अंजू पत्नी सलवीर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी पावली घनसाली चला रही थी। जो गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे नरेन्द्र नगर अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया है।

दूसरी घायल महिला पुष्पा देवी पत्नी स्व. भरत सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी पावली घनसाली को जौलीग्रांट ऋषिकेश भर्ती किया गया है। एक लड़की 6 वर्ष तथा एक लड़का 4 वर्ष सामान्य घायल हैं।

रेस्क्यू टीम में एस डी आर एफ निरीक्षक कविंद्र सजवान
सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, सुमित नेगी , सोनू, कविंद्र, अमित, राहुल आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories