राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण: छात्रों ने सीखे स्वरोजगार के गुर

टिहरी गढ़वाल 3 अप्रैल 2025। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के तहत चल रहे बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे और चौथे दिन छात्र-छात्राओं को उद्यमिता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ श्री अभिषेक पंवार ने PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, इनोवेशन, और उद्यम स्थापना की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए बागवानी, स्थानीय व्यंजन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन जैसे क्षेत्रों में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
महाविद्यालय की शिक्षा शास्त्र की प्राध्यापिका डॉ. संगीता बिजल्वाण जोशी ने छात्र-छात्राओं को प्रसिद्ध उद्यमियों के उदाहरण देते हुए नवाचार के प्रयोग की महत्ता समझाई और उन्हें नए बिजनेस मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना एवं विषय विशेषज्ञ श्री अभिषेक पंवार ने छात्र-छात्राओं को बाजार सर्वेक्षण की प्रक्रिया सिखाई। इसके लिए उन्होंने एक बाजार सर्वेक्षण मॉडल प्रश्नावली तैयार करवाई, जिससे छात्र व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकें।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के प्रति जागरूक करने और उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।