विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद का गठन

विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद का गठन
Please click to share News

ऋषिकेश 22 अप्रैल 2025 । पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया जिसमें अभिनव गुप्ता अध्यक्ष, प्रीति तिवारी उपाध्यक्ष, इशिका ठाकुर सचिव, अभिषेक राजभार कोषाध्यक्ष, गौरव सह सचिव, चुने गए साथ ही कक्षा प्रतिनिधि में सपना वर्मा सानिया रानी यश गर्ग वर्तिका ईशान कुमार ईशा ध्यानी -पायल जोशी मोनिका चौहान प्रत्येक सेमेस्टर से एक छात्र एवं एक छात्रा को विभागीय परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया I

इस अवसर पर अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो पुष्पांजलि आर्य ने सभी को बधाई देते हुए कहा की अर्थशास्त्र की विभागीय परिषद का गठन किए जाने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में शिक्षण के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों का विकास करना है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। विभागीय परिषद के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के संयोजक डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने बताया कि विभागीय परिषद के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता, प्रदूषण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, उत्तराखंड में जल संरक्षण अवसर ओर चुनौतियां विषय पर निबंध प्रतियोगिता, विकसित भारत 2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा I जिसमें सफल प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी एवं विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रो महावीर सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया जाएगा


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories