उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

गंगा सम्मान यात्रा पहुंची कण्डीसौड़, कांग्रेसजनों ने किया भव्य स्वागत

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 16 अप्रैल 2025। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गंगा सम्मान यात्रा जैसे ही कण्डीसौड़ पहुंची, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया।

गंगा उत्तराखंड की बेटी, विश्व की धरोहर
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, “गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान है। यह उत्तराखंड की बेटी है, और हमें इसे अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखना है।” उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की अनियोजित नीतियों और अंधाधुंध निर्माण के चलते गंगा के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।

“जल संकट बनेगा अगला वैश्विक संकट”
हरीश रावत ने कहा कि आने वाला समय परमाणु बम का नहीं, बल्कि शुद्ध पेयजल के संकट का होगा। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार ने ‘मेरा वृक्ष मेरा धर्म’ और ‘जल बोनस योजना’ जैसी अभिनव योजनाएं लागू की थीं, जो पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर थीं।

आर्थिक आंकड़ों से किया सरकार पर प्रहार
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2014 में उत्तराखंड में प्रतिव्यक्ति आय ₹53,000 थी, जिसे कांग्रेस सरकार ने 2016 तक ₹1.93 लाख तक पहुंचाया। जबकि भाजपा सरकार बीते 9 वर्षों में इसे केवल ₹2.27 लाख तक ही पहुंचा सकी है।

“राजनीति की गाड़ी एक टायर पर नहीं चल सकती”
राजनीतिक दल-बदल पर तीखा कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ने कहा, “टिहरी और उत्तरकाशी के जो नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए हैं, वे कांग्रेस शासन और भाजपा शासन में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखें।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव हारा है, लेकिन राजनीति की लड़ाई नहीं।

ईडी कार्रवाई पर फूटा कांग्रेस का आक्रोश
सभा के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी द्वारा चार्जशीट दायर करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत की मौजूदगी में मुख्य सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, विधायक विक्रम सिंह नेगी, आनंद रावत, शांति प्रसाद भट्ट, जयबीर सिंह रावत, कुलदीप पंवार, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव सुमेरी बिष्ट, राजेश पुरसोडा, विजय गुनसोला, मुसर्रफ अली, संतोष कुमार, दिनेश कोहली, कनक पाल सिंह परमार, प्रदीप रावत, अरविंद चौहान, महेश जोशी, जसवीर चौहान, सुदेश पवार और विजेंद्र प्रसाद नौटियाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!