नीरज प्रधानमंत्री एंव आयुष बने सेनापति

नीरज प्रधानमंत्री एंव आयुष बने सेनापति
Please click to share News

गौरव शिक्षा निकेतन कंडियालगांव में छात्र संसद का गठन

टिहरी गढ़वाल। विकासखंड प्रतापनगर के गौरव शिक्षा निकेतन स्कूल, कंडियालगांव में मोबाइल ईवीएम के माध्यम से छात्र संसद का गठन किया गया। चुनाव परिणामों के अनुसार नीरज को प्रधानमंत्री और मानसी को अध्यक्ष चुना गया। अंशुल उपाध्यक्ष, सूरज उपप्रधानमंत्री, आयुष सेनापति, साहिल क्रीड़ा प्रमुख, सोनाक्षी वंदना प्रमुख, रिया स्वच्छता प्रमुख और दीपांशी को उद्यान प्रमुख बनाया गया।

चुनाव संपन्न होने के बाद प्रधानाचार्य राममाधव यादव ने सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र संसद का गठन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सहयोग और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने सभी छात्रों से अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।

इस मौके पर शिक्षक राहुल रांगड़, कृष्णा पंवार, विपिन रावत, अभिषेक राणा, मनीषा पंवार, अंबिका अवस्थी, विनीता, शिवानी और संपति आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories