टीएचडीसीआईएल ने रचा नया इतिहास: देश के प्रथम 1000 मेगावाट वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की पहली इकाई का सफल सिंक्रोनाइजेशन

टीएचडीसीआईएल ने रचा नया इतिहास: देश के प्रथम 1000 मेगावाट वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की पहली इकाई का सफल सिंक्रोनाइजेशन
Please click to share News

ऋषिकेश, 24 अप्रैल 2025 । टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए देश के प्रथम 1000 मेगावाट वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की प्रथम इकाई को पंप कंडेंसर मोड में भारतीय ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया है। यह उपलब्धि 23 अप्रैल 2025 को दर्ज की गई, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारत ने एक और मील का पत्थर छू लिया है।

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर. के. विश्नोई ने इस गौरवपूर्ण क्षण की जानकारी देते हुए बताया कि इस यूनिट ने लगभग 10 मिनट के भीतर 4 मेगावाट, 13.6 एमवीएआर की खपत के साथ सफल परिचालन प्रदर्शित किया। उन्होंने टिहरी पीएसपी टीम को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह कदम टिहरी जल विद्युत कॉम्प्लेक्स को 2,400 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता के साथ पूर्ण परिचालन की दिशा में अग्रसर करता है।

श्री विश्नोई ने आगे कहा, “यह उपलब्धि हमारे देश के स्वच्छ और लचीले विद्युत भविष्य की ओर एक सशक्त कदम है। टिहरी पीएसपी ग्रिड को संतुलित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, विशेषकर जब यह अधिशेष ऑफ-पीक बिजली को पीकिंग पावर में बदलने में सक्षम होगा।”

टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि को देश की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा का एक स्वर्णिम अध्याय बताते हुए टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सतत समाधान और स्वच्छ विद्युत आपूर्ति को बढ़ावा देने में टीएचडीसी की भूमिका को मजबूत करती है।

निदेशक (तकनीकी) श्री भूपेंद्र गुप्ता ने इसे जलविद्युत क्षेत्र के लिए एक नया मानदंड बताते हुए टीम के नवाचार और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि टीएचडीसी की तकनीकी दक्षता और देश की स्वच्छ ऊर्जा आकांक्षाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग ने इसे विद्युत अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक रणनीतिक उपलब्धि करार दिया।

इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने टिहरी कॉम्प्लेक्स के कार्यपालक निदेशक श्री एल.पी. जोशी, प्रमुख महाप्रबंधक श्री ए.आर. गैरोला, अपर महाप्रबंधक श्री एस.के. साहू, जीईपीआईएल के प्रतिनिधि, सलाहकार संस्था ट्रैक्टबेल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण।

यह सफलता न केवल टीएचडीसीआईएल के लिए, बल्कि भारत के समूचे ऊर्जा क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories