उत्तराखंडविविध न्यूज़

सरस्वती शिशु मंदिर सी ब्लॉक नई टिहरी का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 28 जनवरी।  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सरस्वती शिशु मंदिर सी ब्लॉक नई टिहरी का वार्षिकोत्सव समारोह 2023-24 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमला खंडका, अति विशिष्ट अतिथि टीएचडीसीआईएल के अधिशासी निदेशक श्री एलपी जोशी, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, अनुसूया नौटियाल ने किया।

विद्यालय के व्यवस्थापक रामलाल नौटियाल व प्रधानाचार्य अनिल नैथानी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथियों को बैज अलंकरण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वागत गान गाया।

ईडी श्री एल पी जोशी, THDCIL

अति विशिष्ट अतिथि टीएचडीसीआईएल के अधिशासी निदेशक श्री एलपी जोशी ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित शिशु मंदिरों की संस्कारित शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि यहां से निकले बच्चे निश्चित तौर पर संस्कारवान होते हैं। उन्होंने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान अपने शिशु मंदिरों के माध्यम से संस्कारित शिक्षा के साथ ही बच्चों में राष्ट्र निर्माण का भाव जगाने का काम करता है। जबकि ऐसे विद्यालय भी हैं जो शिक्षा के नाम पर मोटी रकम वसूल करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का विशेष सहयोग शिशु मंदिर विद्यालय को मिलता आ रहा है। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अतिथि अनुसूया नौटियाल और जिला निरीक्षक राकेश बहुगुणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने गढ़वाली, कुमाऊनी लोक गीत व लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में है गौरा है नन्दा, भुजी जाला चूड़ा, जागर आदि शानदार प्रस्तुतियों पर अभिभावकों ताली बजाकर उनकी खूब हौसला-अफजाई भी की। 

कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक रामलाल नौटियाल, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, जिला निरीक्षक राकेश बहुगुणा, टिहरी संकुल प्रमुख मोहन सिंह कुमाई, गौरव जी, डॉ प्रमोद उनियाल, जिला कार्यवाह जगतमणि पैन्यूली, विक्रम कठैत, प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुंडीर, धनपाल गुनसोला, प्रदीप डबराल, मुकेश रतूड़ी, विजयदास, रोशन थपलियाल, विद्यालय स्टाफ व भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का कुशल संचालन स्वामी रामतीर्थ विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य श्री सतीश थपलियाल ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!