ओखला खाल विद्यालय में NDRF का स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम

टिहरी गढ़वाल, 29 अगस्त 2025। रा.ई.का. ओखला खाल, प्रतापनगर में आज NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 79 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन से संबंधित प्राथमिक उपचार, CPR, बाढ़ एवं अग्नि बचाव तकनीक, खोज एवं बचाव उपकरणों का प्रदर्शन किया गया तथा विद्यार्थियों से अभ्यास भी कराया गया।
इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर (NDRF) ने बताया कि कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्रॉल के निर्देशन में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम चल रहे हैं। SDRF टीम ने अपनी कार्यप्रणाली पर जानकारी दी, जबकि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रशिक्षक श्री अनिल सकलानी ने आपातकालीन नंबरों एवं योजनाओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री बी.एस. नेगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।